Tuesday, June 16, 2009
अब २० २० वर्ल्ड कप में क्या रखा है?
भारत के बाहर होने से हमारे लिए २०-२० वर्ल्ड कप बिल्कुल ऐसे हो गया जैसे कि अमेरिकन फुटबाल या शीत कालीन ओलंपिक खेल ........ जिसका भारत में कोई महत्त्व नही है.... । खैर कोई तो इसको जीतेगा ही... साउथ अफ्रीका,श्री लंका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ में से कोई एक टीम के हाथो में २१ जून को विश्व कप कि चमचमाती ट्रोफी होगी.... मुझे लगता है इस बार साउथ अफ्रीका जीतेगा....वैसे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका बहुत बदनसीब रहा है...कई बार वो खिताब जितने का दावेदार रहा है लेकिन एन वक्त पर उसकी किस्मत दगा दे जाती है .... १९९२ विश्व कप में भी साउथ अफ्रीका जबरदस्त खेला लेकिन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हुवे सेमी फाइनल में बारिश के कारण हार गया, १९९९ वर्ल्ड कप में भी उसकी बदनसीबी ने साथ नही छोड़ा और सेमी फायनल में उसका मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ टाई हुआ, और लीग मैच माँ जीत के आधार पर ऑस्ट्रेलिया फायनल माँ जा पंहुचा .... आज भी लांस क्लुसेनेर कि वोह पारी याद आती है जिसमे उसने आखिरी ओवर में ३ चौके लगाकर मैच बराबर कर दिया लेकिन ३ गेंद में जीत का १ रन नही बना सका ओर एलेन डोनाल्ड रन आउट हो गया ... २००३ में भी यही हुआ जब श्रीलंका के ख़िलाफ़ साउथ अफ्रीका ने डकवर्थ लुईस कि ग़लत गणना कि ओर टाई मैच के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हुआ.... इस बार मैं सचे दिल से चाहता हु कि साउथ अफ्रीका कप जीते ..... आख़िर कब तक किस्मत उनका साथ नही देगी?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment