Tuesday, June 16, 2009
राज्य सेवा में आठ वर्ष .... भाग 2
पिछले दिनों राज्य सेवा में आठ साल पुरे होने पर एक ब्लॉग लिखा.... जिस पर कई दोस्तों बेच मैट्स के फ़ोन आए... कुछ ने तारीफ़ की, तो कुछ एक ने यह शिकायत की कि उनका उल्लेख नही किया.... पहले उन सब को धन्यवाद जिन्हें ये संस्मरण अच्छा लगा...और उन सभी से क्षमा मांगता हु जिनका उल्लेख नही कर पाया .... दरअसल इतने कम समय में वो ब्लॉग लिखा कि सब दोस्तों का उल्लेख नही हो पाया जिसका मुझे भी मलाल है , लेकिन इसका मतलब यह कतईनही कि जिनका नाम नही ले पाया वो महत्वपूर्ण नही है...वो सभी साथी मेरे लिए उतने ही ख़ास है जितने कि वो जिनका नाम मैंने अपने ब्लॉग में लिया है....क्योकि ऍफ़.सी। कि यादें उन सभी १०८ साथियों के साथ जुड़ी है जो ३ महीने तक साथ थे .... ट्रेनिंग काल से जुड़े कई किस्से हैं जिनका वर्णन इसी ब्लॉग में भविष्य में करूंगा हो सकता है उनमे कई दोस्तों का उल्लेख हो...... चलो आज क लिए इतना ही .....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment