Monday, April 6, 2009
क्या लिखूं?
आज पहली बार हिन्दी फॉण्ट से लिखना सीख रहा हूँ। प्रकाशजी के ब्लॉग को देख कर बहुत प्रेरणा मिली कि शायद मैं भी ब्लॉग लिख सकूँ।हिन्दी मे लिखना आसान नही है क्योंकि टाइप इंग्लिश मे करना है और यह भी देखना है की जो टाइप कर रहा हूँ हिन्दी मे वही लिखा जा रहा है जो मै चाहता हूँ .... खैर ये शुरुआत है और कुछ गलतियाँ तो लाज़मी है ....लेकिन उम्मीद है कि धीरे धीरे सीख जाउंगा....कहते है कि अक्ल बादाम खाने से नही ठोकर खाने से आती है ,सो मुझमे भी आ ही जायेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिंदी ब्लॉग जगत में स्वागत !आशा करता हूँ की आपकी ओ टी एस की सृजनात्मकता के दर्शन होंगे...अब हमेशा आपके संपर्क में रहने का मौका मिलेगा..में आपसे अनुराध करता हूँ की आप सब साथियो को अंतर्जाल के माध्यम से जोड़ने का पुनीत कार्य करेंगे..
ReplyDelete